CM की घोषणाओं के सम्बन्ध में हर एक विभाग की होगी समीक्षा, CS ने दिए बैठक में तैयारी के साथ आने के निर्देश

खबर शेयर करें -


मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी विभागीय सचिवों को कड़े शब्दों में साफ़ कहा किया है कि जल्द ही मुख्यमंत्री की घोषणाओं के सम्बन्ध में प्रत्येक विभाग की अलग -अलग समीक्षा की जाएगी। मुख्यमंत्री की घोषणाओं के सम्बन्ध में एक दिन में मात्र एक ही विभाग की विस्तृत व गहन समीक्षा की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- रोडवेज बस ने हथिनी को मारी टक्कर इक्कठा हुआ हाथियों का झुंड,मौके पर वन विभाग

सीएस ने सभी विभागों को इस सम्बन्ध में अपनी तैयारियां समय से पूरी रखने के निर्देश दिए हैं। सीएस ने इस विषय में किसी भी प्रकार के विलम्ब, लापरवाही या अपूर्ण तैयारी ना करने की सख्त हिदायत दी है। उन्होंने सीएम की घोषणाओं के कार्यान्वयन के सम्बन्ध में सम्पूर्ण डाटा समय से सीएम पोर्टल पर अपलोड करने और स्थान्तरित की जाने वाली घोषणाओं की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  लोडर के टायर अधिक दबने पर पुलिस को हुआ शक, जब हुई पूछताछ तो खुला राज

बैठक में तैयारी के साथ आने के दिए निर्देश
सीएस ने कहा कि सीएम की घोषणाओं के कार्य कब तक पूरे कर लिए जाएंगे यह जिलाधिकारी द्वारा तत्काल स्पष्ट किया जाए। अधिकारियों को बैठकों में पूरी तैयारी के साथ आने की कड़ी हिदायत देते हुए सीएस ने कहा कि विधानसभा चम्पावत की 174 घोषणाओं में 111 पूरी कर ली गई हैं। 47 घोषणाओं पर कार्यवाही गतिमान है। उन्होंने अपूर्ण 16 घोषणाओं पर तत्परता से कार्यवाही के निर्देश दिए हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999