
नैनीताल – मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र से एक 19 वर्षीय युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। युवती की मां ने रामपुर स्वार निवासी एक मुस्लिम युवक पर बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी दो नवंबर से घर से लापता है। उनका आरोप है कि बेटी लंबे समय से रामपुर स्वार निवासी फैजान फारुखी के संपर्क में थी, जिसने उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा लिया है।शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी युवक पहले भी अक्सर नैनीताल आता था और स्कूल के बाहर उनकी बेटी से मुलाकात करता था। युवती के गायब होने के बाद जब परिजनों ने आरोपी के भाई से संपर्क किया, तो उसने किसी भी जानकारी से इनकार कर दिया। पीड़िता की मां का कहना है कि इससे स्पष्ट होता है कि आरोपी के परिजन भी इस मामले में सहयोग कर रहे हैं।एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर मूल रूप से स्वार निवासी, हाल मल्लीताल में रह रहे फैजान फारुखी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 87 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम युवती की तलाश में जुटी हुई है और सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।


