चोरी की बाइक की फर्जी आरसी बनाने वाला दलाल गिरफ्तार

Ad
खबर शेयर करें -

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वाहनों की आरसी बनाकर दूसरों के नाम चढ़वाने वाले आरटीओ के दलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से कई आरसी व आधार कार्ड बरामद हुए हैं।

चोरी की बाइक की फर्जी RC बनाने वाला दलाल गिरफ्तार
आरोपित की पहचान अजय सैनी (43) निवासी पटेलनगर के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार सार्थक शर्मा निवासी सालावाला ने डालनवाला थाने में शिकायत की थी। उन्होंने अपनी बाइक के नंबर की एप से जांच की थी। जांच में पाया गया की उनकी बाइक किसी माजिद के नाम पर थी।

यह भी पढ़ें -  मायके गई पत्नी घर नहीं लौटी तो निराश पति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

RTO ऑफिस में दलाली करता था आरोपी
सार्थक ने मामले की तस्दीक के लिए आरटीओ कार्यालय में जांच कराई तो यह बाइक माजिद के नाम पर हो गई थी। शिकायत पर डालनवाला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। इस बीच रविवार आरोपित अजय को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह आरटीओ ऑफिस में दलाली करता है।

यह भी पढ़ें -  यहां प्रधानाध्यापक पर लगे बच्चों का शारीरिक शोषण करने के आरोप, छात्र-छात्राओं ने कही ये बात

पहले भी दे चुका था इस तरह की घटना को इंजाम
आरोपित ने सार्थक की फर्जी आरसी तैयार की और उसके आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हुए फर्जी शपथपत्र, सेल लेटर, फर्जी ऑनलाइन गुमशुदगी रिपोर्ट तैयार करवाए। डाक्यूमेंट्स पूरा करने के बाद उसने ये गाडी माजिद के नाम कर दी। बता दें आरोपित इस तरह से कई डीएल और आरसी बनवा चुका है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999