घास काट रही महिला की खाई में गिरकर मौत

खबर शेयर करें -

बागेश्वर-: पहाड़ जैसी चुनौतियों से भरी हुई महिलाओं की जिंदगी में जरा सी चौक उनको जानलेवा साबित हो जाती है ऐसा ही एक मामला बागेश्वर जनपद के लेती गांव का है जहां


जंगल में चारा काटने गई एक महिला की खाई में गिरने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने घायल महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर शव को विच्छेदन गृह भेज दिया ।
बताया जाता है कि लेटी गांव निवासी नंदन सिंह की पत्नी बसंती देवी शनिवार को गांव की अन्य महिलाओं के साथ पास के जंगल में घास काटने गई थी। घास काटते समय उसका पैर फिसल गया। जिससे वह असंतुलित होकर गहरी खाई में जा गिरी। पहाड़ी से खाई में गिरने से वह बुरी तरह घायल हो गई। उनके साथ आई अन्य महिलाओं ने गांव में सूचना दी। सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। घायल महिला को खाई से निकालकर 108 के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतक के दो बच्चे हैं। बेटी सात साल की है और बेटा तीन साल का है अनायास हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  रोजगार से सम्बन्धित आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना नैनो, प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड वार बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया जाएगा