उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से हत्या की सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, यहां एक राजमिस्त्री अपनी पत्नी की हत्या कर फरार हो गया और उसके स्वजन भी गायब हैं। मृतक विवाहिता के परिवार वालों ने ससुराल पहुंचकर हंगामा किया। हंगामे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
पत्नी की हत्या कर राजमिस्त्री फरार
मिली जानकारी के मुताबिक, एक्कड़ गांव निवासी 30 वर्षीय बानो की शादी साल 2015 में पथरी थाना क्षेत्र के ऐथल बुजुर्ग गांव निवासी जहीर से हुई थी। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। बुधवार की रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। दोनों में काफी कहासुनी हुई। आरोप है कि इसी झगड़े में जहीर ने गुस्से में बानो की हत्या कर दी। हत्या के बाद जहीर फरार हो गया।
सुबह मिली मायके वालों को सूचना
सुबह किसी तरह मायके वालों को सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे और हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। परिजनों ने फरार पति पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बानो की हत्या का इल्जाम भी पति जहीर पर ही लगाया है। सूचना पर इंस्पेक्टर पथरी रमेश तनवार, फेरुपुर चौकी प्रभारी वीरेंद्र नेगी गांव पहुंचे और शव कब्जे में लेकर घटना की जानकारी जुटाई। साथ ही फरार पति की तलाश शुरू कर दी है।
फिलहाल आरोपित राजमिस्त्री फरार है और उसके स्वजन भी गायब हैं। विवाहिता के शव को छोड़कर पूरा परिवार ही फरार हो गया है। विवाहिता के सिर व चेहरे पर चोट के निशान है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई है।