सड़क हादसे में किसान की मौत,बहन गम्भीर घायल

Ad
खबर शेयर करें -

खटीमा। बाइक पर सवार होकर बहन के साथ घर लौट रहे एक किसान की ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से मौत हो गई। जबकि बहन गंभीर रुप से घायल हो गई। जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। दोनों भाई-बहन बेटी से मिलकर घर लौट रहे थेे। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाऊस में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड एक बार फिर Green Bonus की मांग को लेकर मुखर, 16वें वित्त आयोग में गूंजेगा मुद्दा

प्रतापपुर नंबर छह निवासी 56 वर्षीय परमजीत सिंह पुत्र रंजीत सिंह अपनी छोटी बहन अमरजीत कौर के साथ शुक्रवार को अपनी बेटी बलजीत कौर से मिलने उसके घर पटपुरा गांव गए हुए थे। उनकी बहन अमरजीत कौर दो दिन पूर्व हरियाणा के फतेहाबाद से उनके घर आई थी। देर शाम को जब वह दोनों बेटी से मिलने के बाद बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान सितारगंज रोड पर झनकट के समीप उन्हें ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी। जिसके बाद वह सड़क पर जा गिरे।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देशों के अनुपालन में तहसील दिवस आयोजित


दोनों घायल भाई-बहन को टोल प्लाजा की एंबुलेंस से उप जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उपचार के दौरान परमजीत सिंह की मृत्यु हो गई। जबकि गंभीर रुप से घायल अमरजीत कौर को हायर सेंटर रिफर कर दिया गया। उनका नगर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक विजय बोहरा अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने शव को कब्जे में लेकर सुरक्षित मोर्चरी में रखवा दिया है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम शनिवार को किया जाएगा। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया। चालक फरार हो गया। इधर परमजीत सिंह की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक खेतीबाड़ी करते थे। उनका एक बेटा व एक बेटी है। बेटा इग्लैंड में है जबकि बेटी पटपुरा गांव में रहती है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999