रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर,4000 पदों पर निकली भर्ती

खबर शेयर करें -

रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) उत्तर रेलवे की ओर से ट्रेड अप्रेंटिसशिप के 4096 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन तिथि का एलान भी कर दिया गया है। 10वीं/ आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग लेने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर तय की गई है।
पद का नाम- अप्रेंटिस
कुल रिक्तियां- 4096
आवेदन प्रारंभ तिथि- 16 अगस्त 2024
आवेदन अंतिम तिथि- 16 सितंबर 2024
श्रेणी- आरआरसी एनआर अप्रेंटिस अधिसूचना 2024
आधिकारिक वेबसाइट- rrcnr.org

पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं उत्तीर्ण किया हो और इसके साथ ही अभ्यर्थी ने आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 15 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 24 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु में रेलवे के नियमनुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 16 सितंबर 2024 के अनुसार की जाएगी।

कैसे कर सकेंगे आवेदन
इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर rrcnr.org भर्ती से संबंधित लिंक पर लिंक पर क्लिक करना होगा। यहां आपको पहले मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल, हस्ताक्षर, फोटोग्राफ आदि अपलोड करें। इसके बाद निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  दुग्ध संघ के प्रधान प्रबंधक निलंबित…… …….. निदेशालय डेरी विकास से अटैच………..मचा हड़कम्प…………

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999