उत्तराखंड -हल्द्वानी के नरेंद्र मेहरा सहित देश के साथ किसानों को मिला कृषि नायक सम्मान

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। राजधानी दिल्ली में किसान ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित भव्य समारोह में देशभर के सात किसानों को कृषि की विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) की एडीजी डॉ. राजश्री राय बर्मन और प्रसिद्ध सिने कलाकार राकेश कुमार द्वारा प्रदान किया गया।

सात श्रेणियों में चयनित हुए देश के सात किसान

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: नैनीताल से हाईकोर्ट स्थानांतरित संबंधी आदेश पर सुप्रीम कोर्ट का स्टे, जानें नया अपडेट

कृषि के अलग-अलग क्षेत्रों में अद्वितीय कार्य करने वाले जिन किसानों को सम्मानित किया गया, उनमें शामिल है-

प्राकृतिक/जैविक खेतीः

नरेंद्र सिंह मेहरा, उत्तराखंड

संरक्षित खेती:

खेमा राम चौधरी, राजस्थान

खाद्य प्रसंस्करणः

गुरप्रीत सिंह शेरगिल्ल, पंजाब

कृषि में नई तकनीकः

अभिषेक धामा, दिल्ली

कृषि स्टार्टअपः

रविंद्र मेटकर, महाराष्ट्र

मछली पालनः

शिव प्रसाद सहनी, बिहार

डेयरी फार्मिंग:

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी :(बधाई) बिंदुखत्ता ने कनिष्क जोशी ने नेशनल गेम्स में जीता ब्रॉन्ज मेडल, लगा बधाई का तांता

सुरेंद्र अवाना, राजस्थान

किसान ऑफ इंडिया के संस्थापक ने की सराहना

समारोह के दौरान किसान ऑफ इंडिया के संस्थापक ने कहा कि जूरी ने किसानों के उत्कृष्ट कार्य, समर्पण और दूरदृष्टि की विशेष सराहना की है। उनके अनुसार इन किसानों ने कृषि में नवाचार और स्थिरता को बढ़ावा देने के साथ-साथ समाज में जागरूकता और संवेदनशीलता के नए मानक स्थापित किए हैं। हमें विश्वास है कि ये आगे भी अपने कार्यों से देश में सकारात्मक परिवर्तन की प्रेरणा बने रहेंगे।”

यह भी पढ़ें -  यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भूस्खलन में लापता श्रद्धालुओं का रेस्क्यू जारी, कुत्तों की मदद से ढूंढी जा रही जिंदगी

देश के विभिन्न राज्यों से आए इन किसानों को मिला यह सम्मान न केवल उनके कार्यों की पहचान है, बल्कि आधुनिक और टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी माना जा रहा है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999