गैरसैंण में मॉर्निंग वॉक पर निकले CM, चाय बनाई, जनता से लिया योजनाओं का फीडबैक

खबर शेयर करें -

विधानसभा सत्र के समापन के बाद अभी फिलहाल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में ही मौजूद है। गुरुवार सुबह तड़के सीएम धामी ने मॉर्निंग वॉक पर निकले इस दौरान मुख्यमंत्री ने आमजनता से मुलाकात कर चाय की चुस्कियों का आनंद लिया।मॉर्निंग वॉक के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में चंद्र सिंह नेगी के प्रतिष्ठान पर पहुंचे। जहां सीएम धामी खुद ही चाय बनाते हुए नजर आए। मुख्यमंत्री ने चाय की चुस्कियों का आनन्द लिया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को चाय भी पिलाई और उनका हाल चाल जाना। साथ ही सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का फीडबैक भी लिया।सीएम ने कहा कि कल विधानसभा सत्र के समापन के बाद भराड़ीसैंण में रुक कर कुछ समय और स्थानीय जनजीवन से जुड़ने का अवसर मेरे लिए विशेष है। गैरसैंण केवल हमारी ग्रीष्मकालीन राजधानी ही नहीं, बल्कि एक सुंदर, संभावनाओं से भरपूर पर्यटन स्थल भी है। यहां की मनमोहक वादियों, शुद्ध पर्वतीय हवा और शांत वातावरण में एक अलग ही ऊर्जा का अनुभव होता है

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी वंदना ने कैंप कार्यालय हल्द्वानी में एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, आरडब्ल्यूडी, आरटीओ, पुलिस विभाग आदि संबंधित विभागाधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की।
Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999