नैनीताल से घूमकर लौटी महिला पर्यटक तो काठगोदाम स्टेशन में बिगड़ी तबीयत, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी। पश्चिम बंगाल से नैनीताल घूमने आई महिला पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घर लौटते वक्त स्टेशन पर बैठे-बैठे अचानक महिला की तबीयत बिगड़ गई थी। उसकी मौत की वजह साफ नहीं है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
पुलिस के मुताबिक आसनसोल वर्धमान पश्चिम बंगाल निवासी मलकीत कौर (51 वर्ष) पत्नी सतनाम सिंह अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने आईं थी। शनिवार को वह नानकमत्ता घूमने गईं और फिर लौटने के बाद परिवार सीधे नैनीताल गया। नैनीताल में पूरे दिन घूमने के बाद रात उन्हें काठगोदाम रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी थी। वह परिवार के साथ रेलवे स्टेशन पर बैठी थीं कि तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने संभाली कमान, महिला सुरक्षा और नशे के विरुद्ध सख्त कदम उठाने पर दिया जोर

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999