नैनीताल डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया

खबर शेयर करें -

आज ग्राम पंचायत पदमपुर देवलिया में ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी की अध्यक्षता में नैनीताल डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य महिला स्वयं सहायता समूह को मजबूत करना। शिविर में नैनीताल डिस्ट्रीक कोऑपरेटिव बैंक की डीजीएम आरती डोभाल, बीएम गोविंद सिंह भाकुनी, मोटाहल्दु सहकारी समिति एवं मिनी बैंक की ओर से प्रबंध निदेशक चंद्रप्रकाश सिंह साही ,अकाउंटेंट प्रकाश जोशी ,कंप्यूटर ऑपरेटर हर्षित जोशी ,सहायक लोकेश भट्ट जी मौजूद रहे। डीजीएम आरती डोभाल ने कहा बैंक हमेशा अपने ग्राहकों की सेवा के लिए तैयार रहता है बैंक में लेनदेन जिस ग्राहक का अच्छा रहता है उसको बैंक किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता में कमी नहीं करता।

यह भी पढ़ें -  राशन कार्ड ऑनलाइन न होने के कारण 2 माह से अधिक समय से उपभोक्ताओ को राशन नहीं मिल रहा था । एक सप्ताह में राशन कार्ड ऑनलाइन करने हेतु किया निर्देशित

बीएम गोविंद सिंह भाकुनी ने कहा महिलाएं छोटी-छोटी बचत करना सीखें छोटी-छोटी बचत एक दिन बहुत बड़ी बचत होती है और उनके परिवार में वह बचत बहुत काम आती है। किसान सेवा सहकारी समिति की ओर से प्रकाश चंद्र जोशी बोले की सहकारी समिति मोटाहल्दु में छोटे लोन की सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध है चाहे वह दुकान हो, मकान हो, केसीसी हो, या फिर महिला समूह के लिए ।इस बार वित्तीय वर्ष में मोटाहल्दु सहकारी समिति ने रिकॉर्ड तोड़ लोन दिया है। बैठक में सहकारी समिति के अध्यक्ष हेम चंद्र दुर्गापाल, महिला ग्रामीण संगठन अध्यक्ष नीलम जोशी एम एन आर एल से गीता जोशी एवं 11 समूह की महिलाएं तथा ग्रामीण मौजूद थे। ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी ने नैनीताल डिस्ट्रिक कोआपरेटिव बैंक का धन्यवाद अदा किया और समय-समय पर इस तरह के शिविर लगाने के लिए आग्रह किया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999