रोहिणी के ब्रह्म शक्ति अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में शनिवार सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक अस्पताल की तीसरी मंजिल पर यह आग लगी। वहीं आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखे गए एक मरीज की भी मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि आग की चपेट में आने से मरीज की मौत हो गई। वहीं बाकी मरीजों को वक्त पर वॉर्ड से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि जिस मरीज की मौत हुई है, वह वेंटिलेटर पर था।
दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि अस्पताल में आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां भेज दी गई थीं। उन्होंने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम अस्पताल में आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।