उत्तराखंड में नकल विरोधी कानून में पहला मुकदमा दर्ज, भाई की जगह वन दरोगा भर्ती परीक्षा दे रहा युवक गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

हरिद्वार:सीएम पुष्कर सिंह धामी के नकल विरोधी कानून बनाने के बाद एक शख्स को नकल करते पकड़ा गया है. यूकेएसएसएससी द्वारा आयोजित उत्तराखंड वन दरोगा भर्ती परीक्षा में युवक अपने भाई राहुल सैनी के स्थान पर परीक्षा केन्द्र इंटर कॉलेज सीतापुर ज्वालापुर में परीक्षा देने पहुंचा था.

लेकिन एडमिट कार्ड और भरे गए फॉर्म की जांच करने पर युवक पकड़ा गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रदेश में नकल विरोधी कानून बनने के बाद पहला मुकदमा ज्वालापुर कोतवाली में दर्ज किया गया है. यह मुकदमा अंकित सैनी नाम के युवक के खिलाफ दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें -  सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने गोदाम में हो रहे गैस रिफलिंग का किया भंडाफोड़

भाई की जगह परीक्षा देने पहुंचा युवक:पुलिस का कहना है कि एडमिट कार्ड और भरे गए फॉर्म में संदिग्ध पाए जाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि यूकेएसएसएससी द्वारा आयोजित उत्तराखंड वन दरोगा भर्ती परीक्षा बीते दिन कोतवाली ज्वालापुर में परीक्षा केंद्र इंटर कॉलेज सीतापुर ज्वालापुर में आयोजित की जा रही थी.

परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी के पास अंकित सैनी पुत्र राजेश सैनी निवासी ग्राम-फरकपुर डाडा पट्टी पोस्ट हसनपुर मदनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार अनुक्रमांक-13 14 83 1156 का एडमिट कार्ड था. परीक्षा केंद्र पर आए इस युवक के एडमिट कार्ड का मिलान परीक्षा उपस्थिति पंजिका व केंद्र सूची से करने पर उपरोक्त अनुक्रमांक पर परीक्षार्थी का नाम राहुल सैनी अंकित पाया गया.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी -सड़कों की मरम्मत करने का बजट देहरादून में अटका

कागजों की पड़ताल में पकड़ा गया युवक:परीक्षा समाप्ति के बाद आयोग प्रतिनिधि पंकज सुंद्रियाल व केंद्र व्यवस्थापक दिनेश सिंह चौहान की जांच में इस बात का पता चला कि युवक द्वारा गैर कानूनी रूप से परीक्षा का प्रश्न पत्र प्राप्त कर भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र हल किया है. जिसके बाद केंद्र व्यवस्थापक व प्रधानाचार्य दिनेश सिंह चौहान की तहरीर पर कोतवाली ज्वालापुर में युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें -  आंचल ने लांच किया टेट्रा पैक में दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद

क्या कह रही पुलिस:एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि वन दरोगा की परीक्षा हरिद्वार के विभिन्न सेंटरों पर आयोजित की गई थी. जिसमें एक सेंटर सीतापुर ज्वालापुर क्षेत्र का भी है, जहां पर एक संदिग्ध छात्र केंद्र व्यवस्थापक को मिला. जिसकी जांच करने के बाद पाया गया कि अंकित सैनी नाम का युवक अपने भाई के नाम पर परीक्षा देने पहुंचा था. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि युवक से मामले में पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999