CM पद के लिए पहली पसंद बन रहे धामी, 6 विधायक सीट छोड़ने को तैयार

खबर शेयर करें -

माना जा रहा है कि उत्तराखंड के अगले सीएम पुष्कर सिंह धामी ही होंगे। पब्लिक की पसंद और युवा नेतृत्व को देखते हुए बीजेपी अब किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती।


पिछले साल जुलाई में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद बीजेपी ने धामी को राज्य की कमान सौंपी थी। इसके बाद धामी ने राजनीतिक कौशल का परिचय देकर पार्टी हाईकमान का ध्यान खींचने में सफलता पाई थी। यही वजह है कि पार्टी ने साफ कर दिया था कि विधानसभा चुनाव में धामी ही उसका चेहरा होंगे। पुष्कर सिंह धामी ही मेहनत का ही नतीजा रहा कि बीजेपी स्पष्ट बहुमत से सत्ता में आ गई, लेकिन वो अपना दुर्ग नहीं बचा पाए। इसके बाद भी मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब तक करीब 6 विधायक पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ने को तैयार हो गए हैं। इसमें कैलाश गहतोड़ी, विधायक मोहन सिंह मेहरा, विधायक सुरेश गड़िया, विधायक राम सिंह कैड़ा जैसे नाम शामिल हैं। खबर ये भी मिल रही है कि खानपुर विधायक उमेश शर्मा ने भी पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ने की बात कही है। वहीं इससे पहले मसूरी विधायक गणेश जोशी कह चुके हैं कि पुष्कर सिंह धामी को ही उत्तराखंड अगला सीएम होना चाहिए। माना जा रहा है कि बहुत जल्द भाजपा हाईकमान मुख्यमंत्री के चेहरे पर फैसला ले सकता है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  दो वाहन चोर चोरी कर दिल्ली-NCR में बेचते थे पार्ट्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार, 10 मोटरसाइकिल भी कि बरामद

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999