पहले जागेश्वर धाम जाएंगे पीएम मोदी, फिर पिथौरागढ़ में ITBP जवानों से मुलाकात के साथ ही करेंगे जनसभा

खबर शेयर करें -

पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं। पिथौरागढ़ में पीएम मोदी की जनसभा की तैयारियों में बीजेपी जुटी हुई है। पीएम मोदी 12 अक्तूबर को पहले अल्मोड़ा जाएंगे। वहां जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना के बाद पीएम मोदी पिथौरागढ़ जाएंगे।

पहले जागेश्वर धाम के दर्शन करेंगे पीएम मोदी
12 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले अल्मोड़ा मे जागेश्वर धाम के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। जिसके बाद वो पिथऔरागढ़ जाएंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर जागेश्वर धाम में भी तैयारियां चल रही है। प्रशासन पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर के लैंड होने के लिए हैली पैड के लिए जगह का चयन करलिया है।

यह भी पढ़ें -  इस विभाग में कर्मचारियों के प्रमोशन पर मंत्री के हाथ बधे

जोलिकांग में ITBP के जवानों से करेंगे मुलाकात
जागेश्वर धाम के दर्शन के बाद पीएम मोदी पिथौरागढ़ में सीमांत क्षेत्र जोलिकांग जाएंगे। जहां वो आईटीबीपी चौकी में जवानों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके उत्पाद को देखेंगे और उनसे चर्चा भी करेंगे। इसके साथ ही वो आदि कैलाश के भी दर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें -  जल्दी थम जाएगा कोरोनावायरस का प्रकोप सरल साधक

पिथौरागढ़ में जनसभा को करेंगे संबोधित
पीएम मोदी पिथौरागढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने पीएम के दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। बता दें कि जनसभा के बाद पीएम मोदी सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे और फिर चंपावत जिले के मायावती आश्रम जाएंगे। यहां पीएम रात्रि विश्राम करेंगे। अगली सुबह 13 अक्टूबर को पीएम दिल्ली के लिए रवाना होंगे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999