BJP जल्द जारी कर सकती है पहली लिस्ट

खबर शेयर करें -

भाजपा की सियासत में दिग्गज नेताओं के टिकट तय माने जा रहे हैं। चुनाव आचार संहिता के बाद पार्टी कभी भी पहली सूची जारी कर सकती है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पहले ही यह संकेत दे चुके हैं। संगठन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, प्रत्याशियों की पहली सूची में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश सरकार के तकरीबन सभी मंत्री व वरिष्ठ विधायकों के नाम शामिल होंगे।

केंद्रीय नेतृत्व के स्तर पर विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से कराए गए सर्वेक्षणों में भाजपा ने बी और सी श्रेणी की सीटों का निर्धारण किया है। बी श्रेणी में विधानसभा की उन सीटों को रखा गया है, जहां पार्टी सिटिंग विधायक को उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर दुविधा में है। सी श्रेणी में वे सीटें हैं, जिन पर कांग्रेस का कब्जा है। सूत्रों के अनुसार, पार्टी बी व सी श्रेणी की सीटों पर उम्मीदवारों की सूची बाद में जारी कर सकती है।

यह भी पढ़ें -  जिला बार एसोसिएशन बागेश्वर को चेंबर निर्माण हेतु भूमि मिलेगी लीज पर

इन सीटों को पार्टी ए श्रेणी में रखा
पुरोला, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर, प्रतापनगर, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर, डोईवाला, मसूरी, ऋषिकेश, हरिद्वार, ज्वालापुर, रुड़की, खानपुर, हरिद्वार ग्रामीण, यमकेश्वर, कोटद्वार, श्रीनगर, चौबट्टाखाल, डीडीहाट, पिथौरागढ़, कपकोट, सल्ट, सोमेश्वर, लोहाघाट, चंपावत, कालाढुंगी, गदरपुर, किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता व खटीमा।

बी श्रेणी में शामिल सीटें
बदरीनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री, थराली, कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग, टिहरी, धर्मपुर, राजपुर रोड, बीएचईएल रानीपुर, लक्सर, झबरेड़ा, ज्वालापुर, पौड़ी, लैंसडौन, गंगोलीहाट, द्वारहाट, लालकुआं, भीमताल, रामनगर, काशीपुर।

सी श्रेणी शामिल सीटें
चकराता, भगवानपुर, जसपुर, पिरानकलियर, मंगलौर, केदारनाथ, गंगोत्री, जागेश्वर, रानीखेत, धारचुला, हल्द्वानी, नैनीताल, बाजपुर।

इन दिग्गजों के टिकट तय माने जा रहे
सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, डॉ. धनसिंह रावत, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, बिशन सिंह चुफाल, अरविंद पांडेय, बंशीधर भगत, रेखा आर्य, यतीश्वरानंद, स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल, डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान, उमेश शर्मा काऊ, राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला, सौरभ बहुगुणा, डॉ. प्रेम सिंह, पूरन सिंह फर्त्याल, त्रिवेंद्र सिंह रावत, कुंवर प्रणव चैंपियन, मुन्ना सिंह चौहान, प्रीतम सिंह पंवार, राम सिंह कैडा, राजकुमार, संजय गुप्ता, प्रदीप बतरा, ऋतु खंडूड़ी, विनोद कंडारी, चंदन राम दास, बलवंत सिंह भौर्याल, महेश जीना आदि के नाम प्रमुख हैं।

  • इसे भी पढ़ें–
  • उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर पैनल तय करने की जिम्मेदारी सौंपी
यह भी पढ़ें -  केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए 2806 तीर्थयात्री, हेलंग के पास अवरुद्ध बदरीनाथ हाईवे खुला

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर के तैयारियां तेज करते हुए पैनल चयन की जिम्मेदारी तय कर दी है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने जारी बयान में विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर विभिन्न विधानसभाओं में पैनल तैयार करने हेतु भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को अलग-अलग विधानसभा में पैनल तैयार कर प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने निर्देशित किया है क्या निर्धारित श्रेणी के पदाधिकारी जो उसी विधानसभा के निवासियों के साथ साथ मशविरा करने के बाद पैनल तैयार किए जाएं।

यह भी पढ़ें -  ठाणे में बहुत बड़ा हादसा, गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से 14 लोगों की मौत, 3 घायल

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर 8 , 9 जनवरी तक नियुक्त पर्यवेक्षक प्रदेश नेतृत्व को रिपोर्ट सौपेगे।

चौहान ने बताया कि रविवार को प्रदेश चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम तथा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक एवं प्रदेश महामंत्री संग़ठन अजेय जी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाध्यक्षों से वार्ता इस संदर्भ में दिशा निर्देश देंगे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पर्यवेक्षक विधान सभा क्षेत्रो में पहुँँचकर लोगों से रायशुमारी कर विधानसभा के संभावित दावेदारों का पैनल प्रदेश नेतृत्व को सौंपेंगे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999