मां और उसके दो बेटे समेत पांच की मौत , राज्यपाल और सीएम ने जताया दुख

खबर शेयर करें -

नैनीताल। जिले के ओखलकांडा ब्लॉक क्षेत्र में रीठासाहिब मार्ग पर अघोङा के पास गुरुवार शाम मैक्स जीप हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में एक महिला व उसके दो बेटे शामिल है।
हादसे में मृतकों की शिनाख्त हो गई है। घटना पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने गहरा दुख जताया है।

प्राप्त समाचार के मुताबिक हल्द्वानी से रीठा साहिब जा रही जीप अघोड़ा गांव के पास 500 मीटर से अधिक गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। इस घटना में वाहन में सवार पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं रात साढ़े 11 बजे घटना स्थल पहुंचे धारी एसडीएम योगेश मेहरा, एसडीएफआर, मुक्तेश्वर व राजस्व पुलिस खाई से शव बाहर निकालने में जुटे रहे। रेस्क्यू अभियान जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया कि

यह भी पढ़ें -  दर्शन के दौरान दो श्रद्धालुओं की दम घुटने से हुई मौत


मृतकों की शिनाख्त ग्राम मटेला ओखलकांडा, जिला नैनीताल निवासी हेमा देवी पत्नी महेश मटियाली, राहुल पुत्र महेश मटियाली, नंदन पुत्र महेश मटियाली और रीठा साहिब चम्पावत निवासी सुरेश सिंह पुत्र भूपाल सिंह और चम्पावत निवासी भूपाल सिंह पुत्र तेज सिंह के रूप में की गई है।

महेश मटियाली पर टूटा दुखों का पहाड़ , पत्नी व दो बच्चों की मौत

पतलोट क्षेत्र के ग्राम मटेला निवासी महेश मटियाली पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। इस हादसे में महेश की पत्नी समेत दो बेटों की मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार, महेश मटियाली की पत्नी हेमा देवी गुरुवार को अपने दोनों बेटों राहुल और नंदन को साथ लेकर रीठा साहिब किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मायके जा रही थी। रास्ते में मैक्स जीप के दुर्घटनाग्रस्त होने से हेमा देवी और उनके दोनों बेटों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद हेमा देवी के ससुराल और मायके में मातम छाया है।

यह भी पढ़ें -  सप्ताह में 3 दिन लगेगा मुख्यमंत्री का दरबार, समस्याएं सुनेंगे मुख्यमंत्री!

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया दुख

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से नि) ने जनपद नैनीताल के अधौड़ा के पास हुई वाहन दुर्घटना में मृतक व्यक्तियों के प्रति गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। राज्यपाल ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

यह भी पढ़ें -  युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप,मुकदमा दर्ज

इस हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है । सीएम धामी ने लिखा, ‘मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999