किच्छा में विजिलेंस टीम ने एक किसान की शिकायत पर कानूनगो को 5000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है, जानकारी के मुताबिक किसान मदन सिंह नेगी निवासी देवरिया ने 2022 में अपनी कृषि भूमि की नाप कराने के लिए तहसील में ₹9000 जमा किए थे, इसके बावजूद उन्हें लगातार पैमाइश के नाम पर टाल मटोली की जा रही थी और कानूनगो धनेश शर्मा द्वारा रिश्वत की डिमांड की जा रही थी, इससे परेशान होकर 19 जनवरी को किसान मदन सिंह नेगी ने विजिलेंस को इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर पर की, जिसके बाद विजिलेंस टीम ने सीओ शिखा अग्रवाल के नेतृत्व में तहसील परिसर स्थित कानूनगो ऑफिस में छापेमारी कर उसे 5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया, अक्सर लोगों को तहसील में काम के नाम पर टहलाया जाता है और लोग परेशान होकर रिश्वत देकर अपना काम करवाते हैं लेकिन पिछले कुछ महीनों से विजिलेंस टीम ने घूसखोरी करते हुए कई तहसील कर्मियों को गिरफ्तार किया है।
पांच हजार अंदर करने के चक्कर में फंस गया कानूनगो, विजिलेन्स ने किया गिरफ्तार
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999