स्वरोजगार के लिए आपको चाहिए सब्सिडी वाला ऋण तो इन योजनाओं का उठाइए लाभ

खबर शेयर करें -

यदि आप कोई भी स्वरोजगार करना चाहते हो तो अब भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार द्वारा स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराने की विभिन्न स्कीमों के जरिए अपना कारोबार शुरू कर सकते हो, पशुपालन हो मुर्गी पालन हो या फिर दूध डेयरी। इसके अलावा डिपार्टमेंटल स्टोर हो या फिर आटा चक्की ऐसे कारोबार करने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और उत्पादन संबंधी रोजगार जैसे अगरबत्ती बनाना, सर्विस सेंटर, डिस्पोजल निर्माण, सहित अन्य दर्जनों उत्पादित रोजगार के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत आप सब्सिडी में ऋण ले सकते हैं लिहाजा इसके लिए अब जिला उद्योग केंद्र नैनीताल में जगह-जगह कैंप लगाने शुरू कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  पीएम और सीएम के जन्मदिन के अवसर पर मेरी माटी मेरा देश एवं सेवा पखवाडा के कार्यक्रम क्रियान्वयन हेतु बैठक का आयोजन किया

जनपद में रोजगार से सम्बन्धित आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना नैनो, प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड वार बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस आशय की जानकारी देते हुए महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में विकास खंड कोटाबाग में 22 अप्रैल, विकास खण्ड रामनगर में 04 मई को, विकास खण्ड भीमताल में 30 अप्रैल को, विकास खण्ड बेतालघाट में 28 अप्रैल को, विकासखंड रामगढ़ 09 मई को, विकासखंड धारी में 04 मई को, विकास खण्ड ओखलकांडा में 05 मई को बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।द्वितीय चरण में विकासखंड हल्द्वानी में 01 जून को, विकास खंड कोटाबाग में 02 जून, विकास खण्ड रामनगर में 24 मई को, विकास खण्ड भीमताल में 25 मई को, विकास खण्ड बेतालघाट में 11 मई को, विकासखंड रामगढ़ में 24 मई को, विकासखंड धारी में 26 मई को, विकास खण्ड ओखलकांडा में 27 मई को बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999