शौच के लिए खेड़ा टिपरीधार पर गए थे मजदूर, खाई में गिरने से मौत

खबर शेयर करें -

सीमांत तहसील क्षेत्र के निमगा गांव में पैर फिसलने के कारण दो मजदूर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गए। एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक मजदूर ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।


सहारनपुर निवासी दो मजदूर सीमांत तहसील क्षेत्र के निमगा गांव में हादसे का शिकार हो गए। मजदूर पैर फिसलने के कारण 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरे। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक मजदूर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि ये हादसा तब हुआ जब दोनों मजदूर शौच के लिए जा रहे थे।

यह भी पढ़ें -  IND vs AUS: भारत ने पर्थ में लिया बदला! ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से दी मात


मिली जानकारी के मुताबिक त्यूणी क्षेत्र में कथियाण-दारागढ़ मोटर मार्ग से निमगा कैराड़ लिंक रोड के डामरीकरण का काम किया जा रहा है। डामरीकरण का काम कर रहे दो मजदूर शनिवार शाम शौच के लिए खेड़ा टिपरीधार पर गए थे। लेकिन शौच के दौरान दोनों का पैर फिसलने के कारण दोनों गहरी खाई में जा गिरे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी -तीन दिवसीय जोहार महोत्सव का एमबी इंटर कॉलेज में कल से होगा आगाज


घटना की जानकारी निगमा गांव के ग्राम प्रहरी जयलाल ने पुलिस को दी। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। राजस्व उप निरीक्षक चिल्हाड़ पीएस चौहान के मुताबिक एक मजदूर खाई में मृत मिला। जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल था। मजदूर को घायलावस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999