शौच के लिए खेड़ा टिपरीधार पर गए थे मजदूर, खाई में गिरने से मौत

खबर शेयर करें -

सीमांत तहसील क्षेत्र के निमगा गांव में पैर फिसलने के कारण दो मजदूर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गए। एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक मजदूर ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।


सहारनपुर निवासी दो मजदूर सीमांत तहसील क्षेत्र के निमगा गांव में हादसे का शिकार हो गए। मजदूर पैर फिसलने के कारण 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरे। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक मजदूर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि ये हादसा तब हुआ जब दोनों मजदूर शौच के लिए जा रहे थे।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं का शराब तस्कर रुद्रपुर में बना रहा था नकली शराब, आबकारी विभाग ने पकड़ी नकली शराब की फैक्ट्री,माल बरामद


मिली जानकारी के मुताबिक त्यूणी क्षेत्र में कथियाण-दारागढ़ मोटर मार्ग से निमगा कैराड़ लिंक रोड के डामरीकरण का काम किया जा रहा है। डामरीकरण का काम कर रहे दो मजदूर शनिवार शाम शौच के लिए खेड़ा टिपरीधार पर गए थे। लेकिन शौच के दौरान दोनों का पैर फिसलने के कारण दोनों गहरी खाई में जा गिरे।

यह भी पढ़ें -  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने 2006 से परेशान परिवार को 24 दिन में दिलाया न्याय


घटना की जानकारी निगमा गांव के ग्राम प्रहरी जयलाल ने पुलिस को दी। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। राजस्व उप निरीक्षक चिल्हाड़ पीएस चौहान के मुताबिक एक मजदूर खाई में मृत मिला। जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल था। मजदूर को घायलावस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Advertisement