नैनीताल आने वाले पर्यटकों के लिए पुलिस ने जारी की नई गाइडलाइन बनाया यह ट्रैफिक प्लान, आज से होगा लागू

खबर शेयर करें -

वीकेंड पर जाम से निपटने के लिए पुलिस ने शनिवार व रविवार को रूट डायवर्जन किया है। घरों से निकलने से पहले यातायात प्लान जरूर देख लें।

एसपी यातायात डा. जगदीश चंद्र ने बताया कि नैनीताल में वाहन चालकों को सर्शत प्रवेश दिया जाएगा। बहुत जरूरी होने पर ही वाहन शहर में जा सकेंगे। नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।.

पर्यटन सीजन में पहाड़ी जिलों पर काफी दबाव रहता है। ऊपर से हल्द्वानी में कलसिया पुल ध्वस्त होने से शहर में जाम की समस्या आम हो गई। इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने हल्द्वानी शहर के बाहर से पहाड़ पर जाने वाले रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है। इससे शहर में जाम नहीं लगता।

यह भी पढ़ें -  टनल हादसा : पीएम मोदी के प्रमुख सचिव पहुंचे सिलक्यारा, बचाव कार्यों का ले रहे जायजा

पर कई जगहों पर रूट डायवर्ट की जगहों पर लेन फालो न करने से जाम की समस्या देखी गई है। ऐसे में पुलिस का कहना है कि यदि यात्री वाहन अपनी लेन का फालो करें तो शहर के बाहर जाम लगने का कोई सवाल ही नहीं उठता।

इन रूटों पर जाएंगे वाहन

– पर्वतीय मार्ग से रामपुर व बरेली रोड जाने वाले वाहन नरीमन तिराहे से गौला बाइपास रोड को जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते पैनल एडवोकेट की नियुक्ति

– पर्वतीय मार्ग से रामनगर व कालाढूंगी रोड को जाने वाले वाहन कालटैक्स तिराहा से लालडांठ बाइपास होकर जाएंगे।

– काठगोदाम से भीमताल, मुक्तेश्वर को जाने वाले वाहन एचएमटी मार्ग का प्रयोग कर नैनीताल को जाएंगे।

– नैनीताल रोड से रामपुर रोड की ओर जाने वाले वाहन मंगलपड़ाव व गांधी इंटर कालेज तिराहा से एफटीआई को जाएंगे।

– रामपुर व बरेली रोड से नैनीताल जाने वाले वाहन मोतीनगर तिराहा बरेली रोड से पंचायत तिराहा से होकर कालाढूंगी को जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  सड़क हादसे में कई घायल 5 गंभीर

इन बातों का रखें ध्यान

– नैनीताल से हल्द्वानी आने वाले वाहनों का अत्यधिक दबाव होने पर वाहनों को नैनीताल से बाया कालाढूंगी को भेजा जाएगा।

– नैनीताल के स्थानीय निवासी व ऐसे पर्यटक जिनकी नैनीताल के होटलों में बुकिंग हो तथा आवश्यक सेवा वाहन को छोड़कर अन्य वाहनों को प्रवेश नहीं मिलेगा।

– नैनीताल में पार्किंग फुल होने पर रूसी बाइपास पार्किंग 1 व रूसी बाइपास पार्किंग 2 में वाहनों को पार्क किया जाएगा। यहां से शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल में प्रवेश करेंगे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999