
कालाढूंगी। सागौन के दो पेड़ सहित युवक गिरफ्तार वन विभाग ने वन अधिनियम के तहत करवाई कर जेल भेजा।रुद्रपुर वन प्रभाग की बरहेनी रेंज अंतर्गत प्लॉट संख्या 26 में सागौन के दो पेड़ काटते हुए अभियुक्त सोनू सिंह पुत्र भोला सिंह निवासी भटपुरी बरहनी को गुरुवार को वन विभाग की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया वही टीम को चकमा देकर उसके 4 साथी मौके से भागने में सफल रहे अभियुक्त सूरज सिंह पुत्र भोला सिंह को न्यायालय के सम्मुख पेश किया गया जहा से आरोपी को जेल भेज दिया गया। रेंज अधिकारी रूप नारायण गोतम ने बताया पकडे गए व 4 अन्य के खिलाफ वन अधिनियम के तहत करवाई की गई है फरार अभियुक्तों की तलास की जा रही पकड़ी गई लकड़ी की कीमत लगभग पचास हजार है।इस कार्यवाही में वन टीम से वनरक्षक दीपक नेगी जय प्रकाश सिंह यादव रंजीत सिंह नीरज रौतेला आदि मौजूद थे।