
हल्द्वानी: तराई के जंगलों से वन्य जीवों को निकालकर आबादी वाले इलाकों में पहुंचने का लगातार मामला सामने आता रहता है. किसी के तहत केंद्रीय वन विभाग के जंगल से निकलकर वन्य जीव बारहसिंगा(सांभर) लालकुआं के रेलवे स्टेशन पहुंच गया जहां यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों में हड़कंप पहुंच गया. देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर वन्य जीव को पकड़ने में कामयाब रही.
https://www.instagram.com/reel/DNhmHImPkgv/?igsh=MTVtaTJ2bno4eG0xbw==
उन्होंने बताया कि सांभर जख्मी हालत में है जिसे टांडा रेंज कार्यालय ले जाकर पशु चिकित्सक द्वारा उसका उपचार किया जाएगा.इसके बाद उसे जंगल में छोड़ा जाएगा. देर रात तक चले रेस्क्यू कार्रवाई में उक्त सांभर को देखने वालों की भारी भीड़ लग गई. जिन्हें हटाने के लिए जीआरपी पुलिस के पसीने छूट गए. लगभग 5 घंटे से अधिक समय तक जख्मी सांभर ने दो रेंज के वन कर्मियों और जीआरपी पुलिस को खूब छकाया.कई बार तो वनकर्मी उक्त वन्यजीव सांभर की चपेट में आने से बाल बाल बचे.
रेस्क्यू अभियान में वन विभाग के पशु चिकित्साधिकारी
डॉ राहुल सती, वन क्षेत्राधिकारी टांडा रूप नारायण गौतम, डिप्टी रेंजर वीरेंद्र परिहार, गौला रेंज के वन दरोगा सुखबीर कौर, दीपू आर्य रेस्क्यू अभियान में शामिल थे.