शाम पांच बजे तक हुआ इतने प्रतिशत मतदान, जानें सबसे ज्यादा और कम हुआ कहां ?

खबर शेयर करें -



उत्तराखंड में शाम पांच बजे तक 53.56 फीसदी मतदान हुआ। कुछ मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली तो कुछ बूथों पर मतदान के लिए लोगों का इंतजार होता रहा लेकिन एक भी व्यक्ति वोट देने के लिए नहीं पहुंचा।

शाम 5 बजे तक उत्तराखंड में 53.56 प्रतिशत मतदान
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय जोगदण्डे ने शाम पांच बजे तक हुए मतदान के बारे में जानकारी दी। शाम 5 बजे तक उत्तराखंड में 53.56 प्रतिशत मतदान हुआ। बता दें कि साल 2019 में शाम 5 बजे तक 58.01 प्रतिशत मददान हुआ था। अभी कई मतदान केंद्रों के फाइनल आंकड़े प्राप्त नहीं हुए है। कुल वोटिंग प्रतिशत आने में एक से दो घंटे का समय लग सकता है।

यह भी पढ़ें -  प्रदेश के तीनों ऊर्जा निगमों के प्रस्तावों से बिजली दरों में 30 फीसदी तक बढ़ोतरी, एक अप्रैल से होंगी लागू

जानें सबसे ज्यादा और कम कहां हुआ मतदान ?
सबसे ज्यादा मतदान नैनीताल लोकसभा सीट पर 59.36 प्रतिशत हुआ। जबकि सबसे कम मतदान प्रतिशत अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 44.43 प्रतिशत हुआ। बता दें कि आधिकारिक आंकड़े कुछ देर में जारी होंगे।

नैनीताल लोकसभा में 59.36 प्रतिशत मतदान हुआ।
टिहरी लोकसभा में 51.01 प्रतिशत मतदान हुआ।
गढ़वाल लोकसभा में 48.79 प्रतिशत मतदान हुआ।
अल्मोड़ा लोकसभा में 44.43 प्रतिशत मतदान हुआ।
हरिद्वार लोकसभा में 59.01 प्रतिशत मतदान हुआ।
55 से 56 प्रतिशत फाइनल आंकड़ा रहने की उम्मीद
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय जोगदण्डे ने बताया कि अभी कई मतदान केंद्रों के फाइनल आंकड़े प्राप्त नहीं हुए हैं। जिनके आंकड़े आने के बाद मत प्रतिशत बढ़ जाएगा। 55 से 56 प्रतिशत फाइनल आंकड़ा रहने की उम्मीद है। मत प्रतिशत गिरने पर विजय जोगदण्डे का कहना है कि शादी-विवाह और मौसम की वजह से हो सकता है मत प्रतिशत में कई आई है। पोस्टर बैलेट और वृद्ध जनों के पहले कराए गए मतदान के आंकड़े भी अभी जुड़ने बाकी हैं।

Advertisement