यूकेएसएसएससी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कही कई बातें

खबर शेयर करें -

राज्य में यूकेएसएसएससी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कई बातें कही है। उनका कहना है कि इस आयोग को बनाने की मंशा सही नहीं थी और जो संस्थाएं राज्य की साख को गिराने का काम करें उन्हें बनाने की कोई जरूरत नहीं है। इस आयोग द्वारा कराई गई भर्ती परीक्षाओं में घपले ही घपले सामने आ रहे हैं और भर्ती परीक्षाओं में घोटाले के आरोप में आयोग के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व प्रमुख वन संरक्षक डॉ आरबीएस रावत, पूर्व सचिव मनोहर कन्याल, परीक्षा नियंत्रक आरएस पोखरिया को भी एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है और पूर्व सचिव संतोष बडोनी सस्पेंड हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें -  बालिका के वीडियो वायरल प्रकरण में बाल कल्याण समिति ने लिया संज्ञान, एस0एस0पी0 अल्मोड़ा ने प्रकरण की जाॅच व वैधानिक कार्यवाही के दिए निर्देश, थानाध्यक्ष दन्या ने कराया अभियोग पंजीकृत

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा यह बातें बीते मंगलवार को ट्वीट के जरिए कही गई। उन्होंने यूकेएसएसएससी के गठन पर कई सवाल खड़े किए। उनका कहना है कि इस आयोग को बनाने के पीछे नियत सही नहीं थी इसलिए ऐसी संस्थाओं को भंग कर देना चाहिए। इस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा यूकेएसएसएससी पर सवाल खड़े करते हुए उसे भंग करने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी जेल में एक साथ 14 कैदी एचआईवी संक्रमित

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999