पूर्व सीएम हरदा ने किया क्षतिग्रस्त टनकपुर-सितारगंज मार्ग का निरीक्षण, निर्माणकार्यों की धीमी गति पर उठाए सवाल

Ad
खबर शेयर करें -
पूर्व सीएम हरदा ने किया क्षतिग्रस्त मार्ग का निरीक्षण, निर्माणकार्यों की धीमी गति पर उठाए सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हल्द्वानी के गौलापुल के पास क्षतिग्रस्त टनकपुर-सितारगंज मार्ग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताई और जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए.

पूर्व सीएम हरदा ने किया क्षतिग्रस्त मार्ग का निरीक्षण

गौरतलब है कि पिछले साल भारी बारिश के कारण गौलापुल के पास सड़क का बड़ा हिस्सा बह गया था. इस कारण गौलापार, सितारगंज और टनकपुर जैसे इलाकों में यातायात की समस्या हो रही है. अब पीडब्ल्यूडी की ओर से दूसरी तरफ से सड़क बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके लिए 100 से अधिक शीशम के पेड़ भी काटे गए हैं.

यह भी पढ़ें -  छोटी बहन ने गेम खेलने के दौरान नहीं दिया मोबाइल तो भाई ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

निर्माणकार्यों की धीमी गति पर उठाए सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को टनकपुर-सितारगंज मार्ग का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान हरदा ने कहा कि अगर बारिश से पहले सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो आने वाले मानसून में स्थिति और भी भयावह हो सकती है और कई इलाकों का संपर्क पूरी तरह से टूट सकता है. उन्होंने इस मुद्दे पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात करने की भी बात कही.

यह भी पढ़ें -  चारधामों के शीतकालीन गद्दीस्थलों में बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु, अब तक चार हजार से अधिक ने किए दर्शन

संस्कृति दर्शन यात्रा पर निकले हरीश रावत

हरीश रावत ने आज से संस्कृति दर्शन यात्रा शुरु की है. हरदा ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह चंपावत के गोलूज्यू मंदिर में दर्शन के बहाने भाजपा के झूठ को उजागर करने निकले हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने 2017 और 2022 के चुनावों में झूठ के सहारे सत्ता हासिल की और मुस्लिम यूनिवर्सिटी जैसे मुद्दों पर राज्य में भ्रम फैलाया. अपनी यात्रा को ‘संस्कृतिक दर्शन यात्रा’ करार देते हुए हरीश रावत ने कहा कि वह काली कुमाऊं क्षेत्र के लोगों को भाजपा के झूठ से अवगत कराएंगे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999