
उत्तराखंड में एनडी तिवारी सरकार में दर्जा राज्यमंत्री रहे हरीश पाल के घर को पुलिस की मौजूदगी में सील कर दिया गया है। दरअसल मंगलवार को बैंक के अधिकारियों ने इस घर को कब्जे में लेकर पुलिस की मौजूदगी में सील किया है। हरीश पाल एनडी तिवारी के उत्तराखंड सरकार में दर्जा राज्यमंत्री थे।बनभूलपुरा थाने के दरोगा मनोज यादव ने बताया कि नैनीताल डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक का हरीश पाल के ऊपर अट्ठारह लाख रुपया बकाया था और लोन रिकवरी के लिए भी कई बार हरीश पाल को नोटिस भेजे गए। जब पैसा जमा नहीं हुआ तो बैंक अफसरों संग पुलिस ने हरीश पाल का गोल्डन फर्नीचर बरेली रोड के पास घर कब्जे में लेकर सील कर दिया है।