काशीपुर:- चिटफंड कंपनी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर की वैशाली कॉलोनी निवासी महेश गिरी ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें कहा कि ग्रीन फील्ड कॉलोनी फरीदाबाद की भाग्य उदय इंफ्रा डेवलपर्स ने कई स्थानों पर अपने कार्यालय खोले थे। जिसमें काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक पर भी वर्ष 2010 शाखा कार्यालय खोला गया था, जो वर्ष 2014 में कोर्ट मोड पर शिफ्ट कर दिया गया। कंपनी 15 माह से लेकर साढे 10 साल की एफडी करा जनता से रुपए लेती रही। कम्पनी द्वारा काशीपुर के कार्यालय को वर्ष 2016 में बंद कर दिया गया। धीरे धीरे कंपनी की अन्य शाखाएं भी बंद होती चली गई। एजेंटों ने जब कंपनी अधिकारियों से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने रुपए लौटाने का आश्वासन दिया। लेकिन बाद में कंपनी के अधिकारियों ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया। मामले की शिकायत कई बार पुलिस अधिकारियों से की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कंपनी के एमडी विपिन ठाकुर, निदेशक विकास शर्मा, पवन शर्मा, विपिस सिद्धू के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
चिटफंड कंपनी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने पर चार आरोपियों पर मुकदमा
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999