खुले सरकारी स्कूल व डिग्री कालेज, पहले दिन 50 फीसदी बच्चे पहुंचे स्कूल

खबर शेयर करें -

11 महीने बाद खुले सरकारी स्कूल व डिग्री कालेज पहले दिन 50 फीसदी बच्चे पहुंचे स्कूल

नैनीताल। पिछले साल मार्च में लॉक डाउन के बाद सोमवार को सरकारी स्कूल व डिग्री कालेज  खुल गए। पहले दिन विद्यालयों में करीब 50 फीसदी बच्चों की उपस्थिति दर्ज हुई। विद्यालयों में कोरोना महामारी से बचाव हेतु सेनिटाइजर व थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई थी।नैनीताल के सबसे अधिक छात्र संख्या वाले भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में पहले दिन 976 बच्चों में से 399 बच्चे उपस्थित थे। विद्यालय में प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता की मौजूदगी में स्कूल गेट पर बच्चों के हाथ सैनिटाइज किये गए साथ ही उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई, जिसके बाद विधिवत पठन-पाठन शुरू हो गया। प्रधानाचार्य विशन सिंह ने सभी बच्चों से कक्षा में उपस्थित होने को कहा है। इसी तरह राजकीय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, सीआर एस टी इंटर कालेज, मोहन लाल साह बालिका इंटर कालेज व एशडेल इंटर कालेज भी आज से खुल गए हैं। साथ ही डीएसबी परिसर भी खुल गया। इन विद्यालयों के खुल्बे से शहर में चहल पहल बढ़ गई है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  कांग्रेसियों ने 40 यूनिट रक्त दान किया