विधायक हॉस्टल के पास मिली किशोरी की लाश, कांग्रेस के नेताओं ने काटा हंगामा

खबर शेयर करें -

विधायक हॉस्टल के पास मिली किशोरी की लाश, कांग्रेस के नेताओं ने काटा हंगामा
राजधानी देहरादून में विधायक हॉस्टल के पास किशोरी की लाश मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दौरान मौके पर पहुंचकर कांग्रेस के विधायकों ने भी जमकर हंगामा काटा।

यह भी पढ़ें -  कोरोना से बचाव का एक सुखद समाचार

घटना गुरुवार दोपहर की है। संवाददाता के अनुसार नाबालिग किशोरी मूल रूप से बिहार की रहने वाली थी। विधायक हॉस्टल के पास के ही एक फ्लैट में किशोरी एक फैमिली के घर पर काम करती थी। किशोरी की उम्र 12 वर्ष बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें -  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना की कई दवाओं को हटाया

कांग्रेस के नेताओं ने काटा हंगामा
मामले में राजनीती भी होना शुरू हो गई है। घटना के बाद मौके पर पहुंचकर विपक्ष के नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार का लॉ एंड ऑर्डर फेल हो चुका है। यशपाल आर्य ने कहा कि लगातार विपक्ष विधानसभा में इस मुद्दे को उठा रहा है। बावजूद इसके प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर सुधारने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें किशोरी के परिजनों ने भी मैके पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999