हल्द्वानी में सड़क किनारे युवक का शव बरामद:

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में सड़क किनारे अज्ञात युवक का शव मिला है. पुलिस अब युवक की शिनाख्त में जुट गई है. वहीं, भीमताल में रिटायर्ड आईटीबीपी कर्मचारी की लाश मिली है. रिटायर्ड कर्मचारी काफी समय से लापता चल रहे थे.

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में सड़क किनारे एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई. वहीं, भीमताल में आईटीबीपी से रिटायर्ड कर्मचारी का शव संदिग्ध हालत में मिला है.

यह भी पढ़ें -  वृद्धाआश्रम परिवार में महिला दिवस के अवसर पर बुजुर्ग एवं निराश्रित महिलाओं को मिष्ठान वितरण किया

,

पुलिस की मानें तो युवक की उम्र करीब 25 साल के आसपास है. फिलहाल, हल्द्वानी की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस का कहना है कि युवक से संबंधी जानकारी आसपास के थाना चौकियों को भेज दिया गया है. शिनाख्त और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारणों का पता चल सकेगा.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- युवती ने युवक पर लगाया निकाह का झांसा देकर दुष्कर्म और जबरन गर्भपात करने का आरोप

भीमताल आईटीबीपी से रिटायर्ड कर्मचारी की लाश बरामद:

वहीं, भीमताल में बीती 8 फरवरी से लापता चल रहे आईटीबीपी से रिटायर्ड कर्मचारी का शव संदिग्ध हालत में इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक बंद फैक्ट्री के पीछे से बरामद हुआ है. इससे पहले भीमताल पुलिस को सूचना मिली थी कि बंद फैक्ट्री के पीछे एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की तो पता चला कि शव 80 वर्षीय हरीश पांडे का है

Advertisement