दुर्लभ प्रजाति के कछुए के साथ चार वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

तराई पूर्वी वन प्रभाग की दक्षिणी जौलासाल वन रेंज टीम ने दुर्लभ प्रजाति के कछुए के साथ चार वन्यजीव तस्करों को किया गिरफ्तार। 12 किलो वजन का अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का बताया जा रहा है कछुआ।

यहां सीमान्त खटीमा से लगे तराई पूर्वी वन प्रभाग के दक्षिणी जौलासाल वन रेंज के कर्मचारियों ने वन्य जीव तस्करी को अंजाम दे रहे चार वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, पकड़े गए चारो आरोपियों के पास से वन महकमे ने 12 किलो वजन का दुर्लभ प्रजाति का कछुआ बरामद किया है।
पकड़े गए चारो आरोपियों के विरुद्ध वन जीव अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें -  देर रात चमोली में बोलेरो वाहन हुआ दुर्घनाग्रस्त, वाहन में सवार दो की मौत तीन घायल

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर जौलासाल रेंज के वन क्षेत्राधिकारी विजय भट्ट ने अपनी टीम के साथ चार वन्य जीव तस्करों को दक्षिणी जौलासाल वन रेंज के देवीपुरा अनुभाग के अंतर्गत काला बूटा बीट में उस वक्त दबोच लिया जब चारो वन्य जीव तस्कर दुर्लभ प्रजाति के कछुवे को तस्करी कर ले जाने की फिराक में थे।

पकड़े गए वन्यजीव तस्करों के पास से एक थैले में वन विभाग की टीम ने 12 किलो वजन के दुर्लभ प्रजाति का कछुआ बरामद किया। वही आवश्यक छानबीन व पूछताछ के बाद चारों वन्यजीव तस्करों के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक:-बेटे की मौत के सदमे में मां की भी मौत

जौलासाल रेंज के वन क्षेत्राधिकारी विजय भट्ट ने मीडिया को बताया कि वन विभाग की टीम को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ वन्यजीव तस्कर जौलासाल वन रेंज में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आए हुए हैं। मुखबिर की सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए जंगल में घूम रहे मोहम्मद एहसान, इकबाल अहमद ,इकबाल निवासी बघोरी सितारगंज व बाबू निवासी चिंति माझरा सितारगंज को पकड़ा गया जिनके पास से तलाशी के दौरान एक थैले में दुर्लभ प्रजाति का कछुआ जिसका वजन लगभग 12 किलोग्राम था बरामद किया गया। उन्होंने बताया कछुए को उसके प्राकृतिक वास (नानक सागर डैम) में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  गणतंत्र दिवस के अवसर पर हल्द्वानी वन प्रभाग के ये अधिकारी देहरादून में किये जायेंगे सम्मानित


वन तस्करों को पकड़ने वाली वन विभाग की टीम में केशर सिंह धोनी वन दरोगा, दान सिंह खोलिया वन दरोगा, चन्दन सिंह खाती वन दरोगा, अमर सिंह बिष्ट वन आरक्षी, हेमन्त कुमार तिवारी वन आरक्षी, महेश चन्द्र आर्या वन आरक्षी, महिपाल सिंह वन आरक्षी, चरन सिंह, सुरजीत सिंह, ज्ञान चन्द तथा वाहन चालक परमजीत सिंह आदि शामिल रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999