राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुलेठी परिसर में हिमालय वाटर सर्विस तथा विकास एवं पर्यावरण संरक्षण समिति(हिमवत्स) संस्था द्वारा लगाया गया निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर द्वारा किया

खबर शेयर करें -

      राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुलेठी परिसर में  हिमालय वाटर सर्विस तथा विकास एवं पर्यावरण संरक्षण समिति(हिमवत्स) संस्था द्वारा लगाया गया निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र गहतोड़ी द्वारा किया गया। हिमवत्स संस्था के सचिव डॉ जी बी बिष्ट ने बताया कि शिविर में मानसिक रोग, आँख रोग, नशे के आदी, दांत रोगों समेत कई अन्य बीमारियों की जांच शिविर में रखी गई है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्तर पर दवाओं की भी व्यवस्था शिविर में रखी गई है। उन्होंने बताया कि शिविर का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना भी है। 
      जिलाधिकारी ने शिविर में तैनात चिकित्सकों को लोगों को उत्तम स्वास्थ्य सुविधा एवं पारामार्श देने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने लोगों को स्वास्थ्य शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने को कहा। 

इस कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ श्वेता खर्कवाल, प्रेम बल्लभ भट्ट, सचिव हीमवत्स संस्था जी बी बिष्ट, महिला चिकित्सक डॉ लवप्रीत समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई , इन दो अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999