मथुरा से आए युवक को भाजपा नमामि गंगे प्रकल्प के सहसंयोजक कालीचरण वार्ष्णेय ने अपनी जान की परवाह किये बगैर नदी में छलांग लगाकर बचाया

खबर शेयर करें -

अलीगढ़। राजघाट गंगाघाट पर मथुरा से आए युवक को भाजपा नमामि गंगे प्रकल्प के सहसंयोजक कालीचरण वार्ष्णेय ने अपनी जान की परवाह किये बगैर एक 25 वर्षीय नवयुवक की जान बचाने के लिए तत्काल छलांग लगा दी और उसे डूबने से बचा लिया।

आपको बता दें कि भाजपा नमामि गंगे के सहसंयोजक कालीचरण वार्ष्णेय शनिवार को अपने सहयोगियों के साथ राजघाट गंगा स्नान के लिए गये थे। वहां उन्होंने देखा कि एक नवयुवक गंगा में बह रहा है। वह अपनी जान की परवाह किये बगैर गंगा में कूद पड़े और काफी मशक्कत के बाद गंगा में बहते युवक की जान बचाने में सफल हुए। वहीं गंगा घाट पर नाव लेकर एक मल्लाह भी तेजी से उस युवक तक पहुंच गया उन्होंने मल्लाह की सहायता से युवक को अर्द्ध बेहोशी की हालत में गंगा किनारे लाये और युवक को उल्टा लिटाकर उसके पेट से पानी निकाला। युवक ने अपना नाम रामू निवासी गांव करारी थाना मांट जिला मथुरा बताया। यह युवक अपनी ननिहाल के लोगों के साथ गंगा स्नान करने आया था। युवक को किनारे लाने पर समाजसेवी कालीचरण वार्ष्णेय को लोगों ने उठा लिया और प्रशंसा करने लगे। 

Advertisement
यह भी पढ़ें -  मलिकार्जुन खड्गे बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष, 24 साल बाद गांधी परिवार से कोई नही बना नया अध्यक्ष ।।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999