अलीगढ़। राजघाट गंगाघाट पर मथुरा से आए युवक को भाजपा नमामि गंगे प्रकल्प के सहसंयोजक कालीचरण वार्ष्णेय ने अपनी जान की परवाह किये बगैर एक 25 वर्षीय नवयुवक की जान बचाने के लिए तत्काल छलांग लगा दी और उसे डूबने से बचा लिया।
आपको बता दें कि भाजपा नमामि गंगे के सहसंयोजक कालीचरण वार्ष्णेय शनिवार को अपने सहयोगियों के साथ राजघाट गंगा स्नान के लिए गये थे। वहां उन्होंने देखा कि एक नवयुवक गंगा में बह रहा है। वह अपनी जान की परवाह किये बगैर गंगा में कूद पड़े और काफी मशक्कत के बाद गंगा में बहते युवक की जान बचाने में सफल हुए। वहीं गंगा घाट पर नाव लेकर एक मल्लाह भी तेजी से उस युवक तक पहुंच गया उन्होंने मल्लाह की सहायता से युवक को अर्द्ध बेहोशी की हालत में गंगा किनारे लाये और युवक को उल्टा लिटाकर उसके पेट से पानी निकाला। युवक ने अपना नाम रामू निवासी गांव करारी थाना मांट जिला मथुरा बताया। यह युवक अपनी ननिहाल के लोगों के साथ गंगा स्नान करने आया था। युवक को किनारे लाने पर समाजसेवी कालीचरण वार्ष्णेय को लोगों ने उठा लिया और प्रशंसा करने लगे।