कैसे होगा कोरोना का टीकाकरण जानिए

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। जनपद में कोविड वैक्सीनेशन हेतु कार्मिकों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में गुरुवार को मेडिकल कालेज सभागार में वैक्सीनेशन कार्मिकों को दो चरणों में प्रशिक्षण दिया गया। दो चरणों में 168 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। आगामी 16 जनवरी को प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को जनपद में चार स्थानों महिला चिकित्सालय हल्द्वानी, मेडिकल कालेज हल्द्वानी, बीडी पाण्डे महिला चिकित्सालय नैनीताल व संयुक्त चिकित्सालय गरमपानी में कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा। प्रशिक्षण में नोडल एवं अपर जिलाधिकारी केएस टोलिया ने कहा कि सभी कार्मिक प्रशिक्षण को गंभीरता से लें और प्रशिक्षण में दी जा रही सभी जानकारियों को भलिभांति समझे ताकि वैक्सीनेशन के समय किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने मेडिकल कालेज में 16 जनवरी को किये जाने वाले वैक्सीनेशन कक्षों का निरीक्षण किया तथा तैयारियों का जायजा भी लिया। मास्टर ट्रेनर व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रश्मि पंत ने बताया कि सभी रूम मानकों के अनुसार बनाये जायेंगे जिसमें तीन कक्ष होंगे। पहला कक्ष टीका लगवाने वालों के लिए वेटिंग कक्ष, दूसरा कक्ष टीकाकरण के लिए एवं तीसरा कक्ष टीकाकरण के पश्चात 30 मिनट तक निगरानी के लिए होगा। कक्षों में सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का भी पूर्ण अनुपालन अनिवार्य रूप से किया जाये। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों को वैक्सीन एवं वैक्सीनेशन की तकनीकि जानकारियां देते हुए कहा कि टीकाकरण केंद्र पर समुचित मात्रा में सैनिटाइजर, मास्क आदि की व्यवस्था रखी जायेगी। कार्यक्रम में एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, परियोजना निदेशक अजय सिंह, सहायक निदेशक अल्प बचत अखिलेश शुक्ला, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल आदि मौजूद रहे

Advertisement
यह भी पढ़ें -  ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में नया आवासीय विद्यालय खोला जाएगा:-पांडेय