25 अप्रैल को केदारनाथ के कपाट खुलने जा रहे हैं। कपाट खुलने के साथ ही केदारनाथ हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू होने वाली है। हेली सेवा की ऑनलाइन टिकट बुकिंग 8 अप्रैल से शुरू होगी। टिकट की ऑनलाइन बुकिंग आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर की जाएंगी
हेली सेवा की 90 प्रतिशत टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी के माध्यम से जबकि शेष 10 प्रतिशत बुकिंग इमरजेंसी कोटा के तहत ऑफलाइन की जाएंगी। साथ ही केदारनाथ धाम में आए तीर्थयात्रियों का दुर्घटना बीमा किया जाएगा, इसके लिए मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा 10 करोड़ का बीमा कराया जाएगा। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास अधिकरण (यूकाडा) के सीईओ सी. रविशंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि मौसम खराब होने या तकनीकी कारणों से हेली सेवा रद्द होने पर यात्रियों को नियमावली के तहत पूरा किराया ऑनलाइन माध्यम से ही वापस किया जाएगा। वहीं, टिकट बुक करने के लिए पंजीकरण जरूरी होगा।
क्या रहेगा किराया सूची
गुप्तकशी से केदारनाथ जाने के लिए एक तरफ का किराया 3870 रूपये रहेगा वही दोनो तरफ का 7740 रूपये। इसी क्रम में फाटा से एक तरफा 2750 रूपये और दोनो तरफ 5500 रूपये। वही सिरसी से एक तरफ का किराया 2749 रूपये है और दोनों तरफ 5498 रूपये है।