आज गौला खनन संघर्ष समिति ने वाहनों की सिरेंडर की अवधि को बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट एवं परिवहन मंत्री का आभार व्यक्त किया। वाहन स्वामियों का एक शिष्टमंडल विधायक से मिलकर पुष्पगुच्छ से उनका स्वागत कर आभार जताया। गौला खनन संघर्ष समिति के संयोजक रमेश चंद्र जोशी ने कहा की हमारी लड़ाई धीरे रंग ला रही है।
पहली मांग समतलीकरण का विरोध था जो कोर्ट के आदेश पर बंद हो गया। दूसरी सिरेंडर की अवधि को बढ़ाने वाली मांग से केवल गौला /नन्धौर के वाहन स्वामी को राहत नहीं पहुंची बल्कि पूरे उत्तराखंड के उन वाहन स्वामियों को भी लाभ मिला जिनकी गाड़ियां सीजनल चलती है। मौके पर गौला खनन संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने विधायक को 2 सूत्री ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें वाहनों के फिटनेस मैं फीस एवं ग्रीन टैक्स के रूप में 10 गुना ज्यादा वृद्धि हुई है जिसको कम किया जाए और ट्रैक्टर ट्राली में जो अलग-अलग टैक्स , फिटनेस, परमिट ,इंश्योरेंस आदि दिया जाता है उस टैक्स को एक करने के लिए ज्ञापन दिया।
विधायक ने आश्वासन दिया कि एक-एक कर आपकी सभी मांगें पूरी करेंगे। धन्यवाद एवं ज्ञापन देने वालों में रमेश चंद्र कांडपाल, दिगंबर सिंह रावत, पार्षद मनोज मठपाल किशन जोशी, भुपेंद्र पांडे, ग्राम प्रधान नंदन सिंह बोरा, प्रधान भावना बजेठा, प्रधान राजेंद्र कुमार, प्रधान कमलेश कुमार, परवीन दानू, लक्ष्मी दत्त पांडे, जीवन सिंह बोरा, राधे श्याम जोशी ,आनंद बल्लभ पाठक, अमित भट्ट ,इंदर सिंह नयाल, कैलाश भट्ट, रमेश चंद्र जोशी, मोहन सिंह जीना ,गणेश बिरखानी ,मोहित दूम्का सहित तमाम वाहन स्वामी मौजूद थे।