जेल लेजाये जा रहे गैंगस्टर ने की गाड़ी की खिड़की तोड़ भागने की कोशिश

खबर शेयर करें -

गैंगस्टर एक्ट के आरोपी एक युवक ने हल्द्वानी जेल ले जाते समय गाड़ी की खिड़की तोड़कर भागने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने लोगों की मदद से उसकी यह कोशिश नाकाम कर दी।

सितारगंज थाने में तैनात कांस्टेबल विनीत कुमार ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह दिनांक 22/05/2023 को वह होमगार्ड विजय सिंह के साथ थाना सितारगंज के धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट में वारण्ट पर गिरफ्तार गुरमीत सिह कम्बोज पुत्र मोहन सिह ग्राम भरौनी, सितारगंज को विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट के रुद्रपुर स्थित कोर्ट में प्रस्तुत कर कोर्ट के आदेश पर उसे सब जेल हल्द्वानी ले जा रहा था। जैसे ही वे बेलबाबा मन्दिर से आगे पंचायत घर के पास पहुंचे तो गुरमीत ने भागने की नीयत से पिछली सीट पर उसके साथ बैठे होमगार्ड विजय के साथ मारपीट शुरू कर दी तथा गाड़ी के दरवाजों को लात मारने लगा और गाड़ी के दरवाजे पर लगे विन्डो शेड को तोडकर उससे भी वार करने लगा।

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा के लक्ष्य ने रचा इतिहास.……….. भारत को दिलाया स्वर्ण पदक, पढ़े खबर

विनीत ने बताया कि उसने गाड़ी रोेक कर खिडकी से बाहर निकलकर भाग रहे गुरमीत को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने उसके ऊपर भी हमला कर दिया। इस बीच आस-पास एकत्र हुई जनता के व्यक्तियों की मदद से बड़ी मुश्किल से उस पर काबू किया। इस पर गुरमीत सिंह उनके साथ गाली- गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगा और खुद को भी अपने दांतो से काटकर चोटिल कर लिया।विनीत कुमार की तहरीर के आधार पर हल्द्वानी पुलिस ने गुरमीत सिंह के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें -  ट्रांसपोर्टर की लापरवाही के चलते गन्ना सेंटर पर सूख रहा है किसानों का गन्ना।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999