राजकीय शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल कार्यकारिणी की एक बैठक मंडल मुख्यालय पौड़ी में आयोजित हुई। बैठक में सभी विकास खंडों औऱ जनपदों के अधिवेशन करवाने को लेकर चर्चा की गई।
राजकीय शिक्षक संघ की पौड़ी में हुई बैठक
राजकीय शिक्षक संघ की पौड़ी में गढ़वाल मंडल कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में अधिवेशन करवाने को लेकर सहमति बनी। इसके साथ ही शिक्षक संगठन के साथ अंतर मंडलीय स्थानांतरण को लेकर सरकार के साथ हुए समझौते के अनुसार जल्द सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो 18 दिसंबर के बाद निदेशालय में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर हुई चर्चा
बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई। बताया कि जिन जनपदीय कार्यकारिणियों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। बैठक में उनके चुनाव करवाने को लेकर भी सहमति बनी। सोमवार बैठक में मंडलीय अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, मंडलीय मंत्री डॉ हेमंत पैन्यूली, संगठन मंत्री मक्खनलाल शाह, प्रदीप भंडारी, प्रकाश चौहान, कुलदीप कंडारी, अर्जुन पंवार, रविंद्र गॉड, लक्ष्मण सिंह रावत, दिलबर रावत, बुद्धि प्रसाद भट्ट आदि मौजूद रहे।