गैस सिलेंडर फटने से मकान में लगी आग

Ad
खबर शेयर करें -

सोमेश्वर(अल्मोड़ा):-सुबह अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर तहसील में आग लगने से मकान जलकर खाक हो गया।
घटना आज सुबह 6:15 की है । यहां ग्राम चनौदा में एक घर मे गैस सिलेंडर फटने से बन्द घर मे भीषण आग लग गई।
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर अल्मोड़ा से अग्निशमन दल की टीम के कुंवर सिंह राणा के नेतृत्व में घटनास्थल के लिए भेजी गई।

यह भी पढ़ें -  योग दिवस के मौके पर VC MDDA का तोहफा राजपुर पार्क में प्रतिदिन निशुल्क योग प्रशिक्षण मिलेगा


फायर ब्रिगेड की टीम के मौके पर पहुंचने तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था, और आग की चपेट में आकर एक घर पूरी तरह से जल चुका था। गैस सिलेंडर फटने से छत की चादर से हाईटेंशन लाइन के तार आपस में चिपक गए जिससे क्षेत्र में लगभग 3 घंटे तक बिजली गुल रही।
यह अच्छी बात रही कि मकान में उस वक्त कोई नही था, अन्यथा बड़ी जनहानि हो सकती थी।
फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता से कार्य करते हुए आग पर काबू पाया। जिससे अगल बगल के मकान बच गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार मकान में ग्वालदम थराली के लोग रहते थे और वह बीती शाम को ही अपने गांव को चले गए थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999