गौला संघर्ष समिति का भाड़े को लेकर क्रेशरो के साथ चल रहा गतिरोध, भाजपा के नेता हेमंत द्विवेदी द्वारा मध्यस्था कर धरना समाप्त

खबर शेयर करें -

हल्दूचौड़: गौला संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे डंपर स्वामियों के आन्दोलन को अंततः माननीय हेमंत द्विवेदी जी की पहल के बाद क्रेशर स्वामियों और डंपर स्वामियों के बीच चले गतिरोध को समाप्त कर गौला खनन सुचारू करने का रास्ता साफ हो गया है और हजारों लोगों की रोजी रोटी की आस गौला मे कल से फावड़े बेलचों की खनक पुनः शुरू हो जायेगी…

आज शुक्रवार दोपहर भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी के स्टोन क्रेशर एसोसिएशन से वार्ता के बाद खनन ढुलान के रेट ₹31 रुपए किए जाने के बाद संघर्ष समिति ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया है। गौला खनन संघर्ष समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधान रमेश चंद जोशी ने बताया कि भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी ने क्रेशर एसोसिएशन से वार्ता कर आंदोलन को समाप्त किया है। संघर्ष समिति के लोगों ने कहा कि उक्त रेट पूरे सीजन भर यही रहने चाहिए, यदि इनमें कटौती की जाती है तो दोबारा आंदोलन किया जाएगा।
विदित हो कि विगत दिवस मुख्यमंत्री की हल्द्वानी आगमन पर खनन समिति ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन दिया था। जिस पर उन्होंने भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी से उक्त मामले को सुलझाने का को कहा था। तब से खनन संघर्ष समिति के लोग हेमंत द्विवेदी पर ही निर्भर थे, भाजपा नेता ने क्रेशर एसोसिएशन से वार्ता कर आंदोलन को समाप्त कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  जोशीमठ का खतरा अचानक नहीं आया, बहुत पहले ही मिली थी चेतावनी

विगत अक्टूबर माह मे गौला नदी मे भूकटाव को रोकने के लिये पोकलैड उतारने की बात हो या तीनपानी मे नहर चोक होने के कारण जल भराव का मामला, या फिर आज क्रेशर, डंपर स्वामी की खींचतान हो, माननीय द्विवेदी जी ने साबित किया है कि नेता होना काफी नही है बल्कि नेतृत्व कौशल का होना भी जरूरी है…
जिसके लिये लोगो ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और लालकुआं विधानसभा से भावी प्रत्याक्षी हेमंत द्विवेदी जी का आभार व्यक्त किया ।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999