हल्द्वानी कन्या पूजन में गई बच्चियों की सड़क हादसे में मौत

खबर शेयर करें -

मुखानी थाना क्षेत्र के कठघरिया में शुक्रवार की शाम हुआ हादसा
एसटीएच में सात वर्षीय सुनैना की मौत, आठ वर्षीय श्रीजना की हालत गंभीर
हल्द्वानी न्यूज़- नवमी के दिन कन्या पूजन से लौटे रही दो बच्चियों को बाइक सवार ने रौंद दिया। इनमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरी गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती है। घटना में बाइक सवार भी घायल हुआ है।

बजुनियाहल्दू कठघरिया निवासी हरीश कुमार की सात वर्षीय बेटी सुनैना व टीकाराम की आठ साल बेटी श्रीजना शुक्रवार सुबह घर से कन्या पूजन के लिए निकलीं। शाम को दोनों घर लौट रही थीं। घर के पास पहुंचते ही पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार ने दोनों को टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड – चलती बाइक पर ट्राला पलटा, छात्र नेता की दुखद मौत

सूचना पर मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता टीम के साथ पहुंचे। घायल बच्चियों को अस्पताल भेजा। घायल सुनैना ने एसटीएच में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, श्रीजना निजी अस्पताल के आइसीयू में है।

थानाध्यक्ष के अनुसार दुर्घटना में बाइक सवार भी घायल हुआ है। जिसका उपचार चल रहा है। शनिवार को सुनैना के शव का पोस्टमार्टम कर स्वजन को सौंप दिया। स्वजन की ओर से तहरीर मिल चुकी है। जिसके आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

कठघरिया के बजूनियाहल्दू में रहने वाले हरीश कुमार पेशे से दर्जी हैं। शुक्रवार को उनकी सात साल की बेटी सुनैना अपनी दोस्त श्रीजना के साथ लोगों के घरों में कन्या पूजन को गई थी। लोगों ने मां स्वरूप बेटियों के पैर धोकर उनका आशीर्वाद लिया। लौटते समय बाइक सवार काल बनकर आया।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस : केदारनाथ उपचुनाव के लिए शीशपाल बिष्ट ने प्रस्तुत की दावेदारी

रास्ते में किनारे-किनारे जा रही दोनों बेटियों को रौंद डाला। मासूम खून से लथपथ सड़क पर गिर पड़ीं। सूचना पर मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता पहुंचे। उन्होंने सुनैना को अस्पताल भिजवाया। वहीं श्रीजना के सिर से अत्यधिक खून बहने पर अपना रूमाल उसके सिर पर बांध अस्पताल ले गए। श्रीजना जिंदगी और मौत से लड़ रही है। स्वजन उनके स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता : ब्यूटी पार्लर में लगी आग, पार्लर की मशीनें, शीशा, कॉस्मेटिक का सारा सामान, इनवर्टर पंखे और लाइटें आदि सब जलकर राख

हरीश ने बताया कि वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के ग्राम महतोष बिलासपुर के रहने वाले हैं और पिछले सात साल से कठघरिया में रहकर काम करते हैं। उनके तीन बच्चे हैं। जिसमें सुनैना दूसरे नंबर की थी। सुनैना प्राइमरी स्कूल में कक्षा दो में पढ़ती थी। शुक्रवार की सुबह बेटी लोगों के बुलावे पर कन्या पूजन के लिए चली गई थी।

शाम को वह बेटी के घर पहुंचने का इंतजार कर रहे थे। तभी उसकी मौत की खबर आई। उनका कहना है बेटी होनहार थी। बच्चों के खातिर वह हल्द्वानी में काम करने आए। इधर, शनिवार को श्रीजना के स्वजन अस्पताल के बाहर मायूस होकर बैठे रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999