आज अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई, दिल्ली सीएम ने ED के समन को दी है चुनौती

खबर शेयर करें -

नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जारी किए गए समन को चुनौती देने वाली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी।

20 मार्च को हुई पिछली सुनवाई पर अंतरिम राहत देने से इन्कार करते हुए न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति मनोज जैन की पीठ ने केजरीवाल के अधिवक्ता से पूछा था कि बार-बार समन जारी होने के बाद भी पेश क्यों नहीं हो रहे हैं। साथ ही अदालत ने ईडी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।
21 मार्च को हुई थी दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी
दंडात्मक कार्रवाई से अंतरिम सुरक्षा देने से दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा इन्कार करने के बाद ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी, पूछताछ और जमानत देने के संबंध में धन शोधन निवारण अधिनियम के कुछ प्रविधानों की संवैधानिक वैधता को भी केजरीवाल ने चुनौती दी है।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक

मालूम हो कि 21 मार्च को अदालत ने ईडी से केजरीवाल की गिरफ्तारी से सुरक्षा की मांग वाली याचिका पर भी जवाब देने को कहा था।

Advertisement