जनपद के पहाड़ी क्षेत्रों में आम जन को राहत देते हुए आज विधायक बागेश्वर चन्दन राम दास, जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर से 01 मोबाइल एटीएम वैन का फ्लैग ऑफ कर रवाना किया

खबर शेयर करें -

जनपद के पहाड़ी क्षेत्रों में आम जन को राहत देते हुए आज विधायक बागेश्वर चन्दन राम दास, जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर से 01 मोबाइल एटीएम वैन का फ्लैग ऑफ कर रवाना किया है। इस मोबाइल एटीएम से लोगों को पैसे निकासी में राहत मिलेगी, तथा दूरस्थ क्षेत्रों से पैसे निकालने के लिए बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के माध्यम से मोबाइल एटीएम वैन की सुविधा जनपद के दूरस्थ क्षेत्र दी जा रही है। किसी भी बैंक खाते वाला व्यक्ति इसके माध्यम से पैसे निकाल सकता है। मोबाइल एटीएम वैन जनपद के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर लोगों को पैसे निकालने की सुविधा उपलब्ध कराएंगी। मोबाइल एटीएम वैन द्वारा ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में लोगों को धन निकासी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यह सुविधा उपलब्ध होने से लोगों को दूरस्थ क्षेत्रों से पैसे निकालने के लिए बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी इंद्र सिंह इमलाल, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक से धनी राम सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  18 पेटी अवैध शराब के साथ आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999