global investor summit : पीएम मोदी करेंगे शिरकत, तीन घंटे तक कार्यक्रम में रहेंगे

खबर शेयर करें -

राजधानी देहरादून में कल से ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आगाज होने जा रहा है। इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे। पीएम मोदी कार्यक्रम में करीब तीन घंटे तक रूकेंगे।

PM modi global investor summit में करेंगे शिरकत
पीएम मोदी आठ दिसबंर को उत्तराखंड आ रहे हैं। पीएम मोदी के दौरे को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। पीएम मोदी वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी सम्मेलन में करीब ढाई से तीन घंटे तक रहेंगे। पीएम देश-दुनिया से आए उद्योगपतियों के साथ रहेंगे।

यह भी पढ़ें -  बीएसएफ में 2788 पदों पर कांस्टेबल की भर्ती ,

global investor summit के पहले दिन होंगे चार प्रमुख सत्र
बता दें कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के पहले दिन चार प्रमुख सत्र होंगे। इन्वेस्टर समिट के उद्घाटन सत्र के दौरान देश के छह प्रमुख उद्योगपती भी संबोधन देंगे। ये सभी बड़े उद्यागपति उत्तराखंड में निवेश की संभावनाओं के बारे में अपना विजन रखेंगे।

पीएम मोदी के आने का ये रहेगा कार्यक्रम
पीएम मोदी प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत 10 बजकर 20 मिनट पर भारतीय सैन्य अकादमी के हेलीपैड पर आएंगे। यहां पर सीएम पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल उनका स्वागत करेंगे। यहां से कार्यक्रम स्थल की दूरी करीब तीन किमी है। यहां से एफआरआई तक पीएम मोदी का स्वागत मानव श्रृंखला के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच होगा।

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट मंत्री की शपथ लेते ही मंत्री जी का फोन चोरी!

पीएम मोदी करेंगे संबोधित
साढ़े दस बजे पीएम मोदी मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। कार्यक्रम में पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का संबोधन होगा। इसकेबाद 11 बजकर 34 मिनट पर प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन होगा। दोपहर 12.30 सो एक बजे की बीच बजे पीएम मोदी पीएम लाउंज से आईएमए हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999