स्कूल परिसर में घुसा गुलदार, छात्र-छात्राओं में हड़कंप, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

खबर शेयर करें -

हरिद्वार के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेक्टर एक में उस समय हड़कंप मचा गया जब परिसर के अंदर गुलदार आ घुसा। गुलदार को देख छात्र-छात्राओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

स्कूल परिसर में घुसा गुलदार
मामला शनिवार का भेल क्षेत्र में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेक्टर एक का बताया जा रहा है। गुलदार जैसे ही स्कूल में घुसा बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर शिक्षिका ने साहस दिखाकर सभी कक्षाओं के दरवाजे बंद कर दिए। आनन फानन में स्कूल की प्रधानाध्यापिका माहेश्वरी शाह ने वन विभाग की टीम को घटना की सूचना दी।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में आज कलेक्टेªट सभागार में दिव्यांजनों/वृद्धजनों हेतु सुगम निर्वाचन के सम्बन्ध में आवश्यक बैठक आहूत

घटना के बाद सभी बच्चों को घर भेजा
सूचना पाकर वन विभाग की टीम और रानीपुर कोतवाली से पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंची। हालांकि टीम के पहुंचने तक गुलदार जा चुका था। जानकारी के मुताबिक घटना के दौरान स्कूल में 60 से 65 छात्र-छात्रा मौजूद थे। घटना के बाद सभी बच्चों को घर भेज दिया गया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999