पत्रकारों के लिए अच्छी खबर : 30 लाख की आर्थिक सहयता को धामी सरकार ने दी मंजूरी

Ad
खबर शेयर करें -

पत्रकारों के लिए अच्छी खबर : 30 लाख की आर्थिक सहयता को धामी सरकार ने दी मंजूरी

सूचना महानिदेशक की अध्यक्षता में आज पत्रकार कल्याण कोष एवं मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में 11 मामलों पर विचार किया गया. जिनमें से छह मामलों को पात्र मानते हुए समिति ने 30 लाख की आर्थिक सहायता की संस्तुति प्रदान की है.

यह भी पढ़ें -  वेटर का मालिक की पत्नी के साथ अवैध संबंध, मारकर जंगल में फेंका गया, ऐसे हुआ साजिश का खुलासा

दिवंगत पत्रकार को दी राहत

बैठक में दिवंगत पत्रकार स्व. मंजुल सिंह माजिला के परिवार को भी सहायता देने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि जिन मामलों में दस्तावेज अधूरे पाए गए हैं, उन्हें पूरा करने का एक और मौका दिया जाएगा. सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने संबंधित जिला सूचना अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आवश्यक अभिलेख पूरा कर आगामी बैठक में प्रस्तुत करें.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किया कलसिया पुल का निरीक्षण, दिए यह निर्देश

दस्तावेजों की कमी के टला एक मामला

मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत एक मामला समिति के सामने रखा गया, लेकिन जरूरी दस्तावेजों की कमी के कारण इसे अगली बैठक तक के लिए टाल दिया गया. बैठक में लिए गए सभी निर्णयों को अंतिम अनुमोदन मुख्यमंत्री द्वारा दिया जाएगा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999