योग प्रेमियों के लिए अच्छी खबर : ऋषिकेश में आयोजित होगा अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव, ये रहेगा खास

खबर शेयर करें -

International Yoga Festival 2025

उत्तराखंड को योग की वैश्विक राजधानी के रूप में एक महत्वपूर्ण कदम उठाने की तैयारी की जा रही है. राज्य सरकार गढ़वाल मंडल विकास निगम एवं पर्यटन विभाग के सहयोग से ऋषिकेश में 1 मार्च से 7 मार्च तक अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन कर रही है. सीएम धामी के निर्देशानुसार इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य योग को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देना और उत्तराखंड की आध्यात्मिक धरोहर को उजागर करना है.

यह भी पढ़ें -  जल्दी शुरू होगी देहरादून से काठमांडू के लिए हवाई सेवा,आज खुलेगी फाइनेंशियल बिड

योग प्रेमियों से सीएम धामी ने किया महोत्सव में भाग लेने का आह्वान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी योग प्रेमियों और साधकों से इस महोत्सव में भाग लेने का आह्वान किया है. सीएम धामी ने कहा, “उत्तराखण्ड की पहचान पूरी दुनिया में योग और आध्यात्म की भूमि के रूप में है. ऋषिकेश न केवल योग की अंतर्राष्ट्रीय राजधानी है, बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर का भी प्रतीक है. अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव से पूरी दुनिया को भारत की इस प्राचीन विधा का लाभ मिल सकेगा.”

यह भी पढ़ें -  रुद्रपुर के दो राम भक्त रामलला के दर्शन कर साइकिल से ही वापस शहर में पहुंचे, चुघ व अन्य लोगों ने फूल माला पहनकर किया जोरदार स्वागत

गंगा रिसोर्ट में आयोजित होगा योग महोत्सव

अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव को लेकर गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक विशाल मिश्रा ने जानकारी दी कि यह प्रतिष्ठित योग महोत्सव गंगा रिसोर्ट, ऋषिकेश में आयोजित होगा. मुख्यमंत्री 1 मार्च को इसका उद्घाटन करेंगे. इस आयोजन में देश-विदेश के ख्याति प्राप्त योगाचार्य, साधक और प्रतिभागी शामिल होंगे, जो विभिन्न योग आसनों और ध्यान विधियों का अभ्यास करेंगे.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में एसिड अटैक का दिलदहला देने वाला मामला, अनजान व्‍यक्ति ने गुप्तांग में किया हमला

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी होगी प्रस्तुति

योग महोत्सव के दौरान रोज विभिन्न सत्रों में योग प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके अलावा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां और आध्यात्मिक संतों के प्रवचन भी होंगे, जो इस आयोजन को और अधिक सार्थक बनाएंगे. यह महोत्सव योग और भारतीय संस्कृति को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने में भूमिका निभाएगा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999