
उत्तराखंड को योग की वैश्विक राजधानी के रूप में एक महत्वपूर्ण कदम उठाने की तैयारी की जा रही है. राज्य सरकार गढ़वाल मंडल विकास निगम एवं पर्यटन विभाग के सहयोग से ऋषिकेश में 1 मार्च से 7 मार्च तक अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन कर रही है. सीएम धामी के निर्देशानुसार इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य योग को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देना और उत्तराखंड की आध्यात्मिक धरोहर को उजागर करना है.
योग प्रेमियों से सीएम धामी ने किया महोत्सव में भाग लेने का आह्वान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी योग प्रेमियों और साधकों से इस महोत्सव में भाग लेने का आह्वान किया है. सीएम धामी ने कहा, “उत्तराखण्ड की पहचान पूरी दुनिया में योग और आध्यात्म की भूमि के रूप में है. ऋषिकेश न केवल योग की अंतर्राष्ट्रीय राजधानी है, बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर का भी प्रतीक है. अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव से पूरी दुनिया को भारत की इस प्राचीन विधा का लाभ मिल सकेगा.”
गंगा रिसोर्ट में आयोजित होगा योग महोत्सव
अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव को लेकर गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक विशाल मिश्रा ने जानकारी दी कि यह प्रतिष्ठित योग महोत्सव गंगा रिसोर्ट, ऋषिकेश में आयोजित होगा. मुख्यमंत्री 1 मार्च को इसका उद्घाटन करेंगे. इस आयोजन में देश-विदेश के ख्याति प्राप्त योगाचार्य, साधक और प्रतिभागी शामिल होंगे, जो विभिन्न योग आसनों और ध्यान विधियों का अभ्यास करेंगे.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी होगी प्रस्तुति
योग महोत्सव के दौरान रोज विभिन्न सत्रों में योग प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके अलावा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां और आध्यात्मिक संतों के प्रवचन भी होंगे, जो इस आयोजन को और अधिक सार्थक बनाएंगे. यह महोत्सव योग और भारतीय संस्कृति को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने में भूमिका निभाएगा