अच्छी खबर…7.85 लाख से ज्यादा वृद्धा, विधवा व दिव्यांगों को हर महीने पेंशन देने का ट्रायल सफल

खबर शेयर करें -

खबर…7.85 लाख से ज्यादा वृद्धा, विधवा व दिव्यांगों को हर महीने पेंशन देने का ट्रायल सफलमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी पेंशनरों को हर महीने पेंशन देने के निर्देश दिए थे।

समाज कल्याण विभाग की ओर से ट्रायल के तौर पर इस महीने से पेंशन देने की शुरूआत कर दी गई है।उत्तराखंड के 7.85 लाख से अधिक वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशनरों को हर महीने पेंशन देने का ट्रायल सफल रहा। समाज कल्याण विभाग के निदेशक आशीष भटगई के मुताबिक सभी पेंशनरों के खातों में अप्रैल की पेंशन डाल दी गई है। इसी सप्ताह मई की पेंशन भी जारी कर दी जाएगी

यह भी पढ़ें -  नैनीताल से लौट रहे हरियाणा के स्कूली स्टाॅफ की बस खाई में गिरी, 7 की मौत, 26 घायल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी पेंशनरों को हर महीने पेंशन देने के निर्देश दिए थे। समाज कल्याण विभाग की ओर से ट्रायल के तौर पर इस महीने से पेंशन देने की शुरूआत कर दी गई है। विभाग के निदेशक के मुताबिक पेंशन के रूप में 100 करोड़ से अधिक की धनराशि डीबीटी के माध्यम से जारी कर दी गई है।

यह भी पढ़ें -  स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक गतिविधियां संचालित

मई की पेंशन जारी किए जाने के बाद जुलाई से नियमित रूप से पेंशनरों को पेंशन मिलने लगेगी। देहरादून के जिला समाज कल्याण अधिकारी गोवर्धन बताते हैं, पेंशन जारी करने में कोषागार और विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों का सहयोग रहा। देहरादून जिले में 80 हजार पेंशनरों की पेंशन जारी की गई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999